Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा के टॉक शो में रेट्रो स्टाइल में पहुंचीं सनी लियोनी, वीडियो वायरल

नेहा के टॉक शो में रेट्रो स्टाइल में पहुंचीं सनी लियोनी, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस नेहा धूपिया का वेब टॉक शो #Nofilterneha (नो फ़िल्टर नेहा) काफी पॉपुलर शो है. इस शो में कई सेलेब्स आते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बार नेहा के शो पर सनी लियोनी पहुंची हैं.

Advertisement
  • August 25, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: एक्ट्रेस नेहा धूपिया का वेब टॉक शो #Nofilterneha (नो फ़िल्टर नेहा) काफी पॉपुलर शो है. इस शो में कई सेलेब्स आते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बार नेहा के शो पर सनी लियोनी पहुंची हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कई दिनों से सनी को अपने शो पर लाना चाह रही थीं. उन्होंने सनी की तारीफ़ में एक ट्वीट भी किया था. नेहा ने लिखा था-‘आपकी लाइफ़ एक रोलरकोस्टर की तरह रही है सनी लियोनी, आपका ये नो ‘अपोलोजी’ एटीट्यूड से मुझे प्यार है.’ ज़ाहिर है नेहा सिद्दत से सनी को अपने शो पर चाहती थीं!. बहरहाल, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सनी आखिरकार नेहा के शो पर पहुंच गई हैं. नेहा धूपिया अपने टॉक शो में रणवीर सिंह, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई स्टार्स को बुला चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि अब इसके बाद वो सनी लियोनी के साथ चैट करना चाहती हैं. आप देख सकते हैं ये दोनों एक्ट्रेस कितनी खुश नज़र आ रही हैं. हाल ही में सनी ने इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे किये हैं.
 
बता दें, अपने डांस नंबर के लिए अपनी पहचान बना चुकी सनी लियोनी संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म ‘भूमि’ में भी एक डांस में दिखाई देंगी! अजय देवगन की ‘बादशाहो’ में भी सनी और इमरान हाशमी के बीच एक रोमांटिक सांग फ़िल्माया गया है.
 

बता दें, अपने डांस नंबर के लिए अपनी पहचान बना चुकी सनी लियोनी संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म ‘भूमि’ में भी एक डांस में दिखाई देंगी! अजय देवगन की ‘बादशाहो’ में भी सनी और इमरान हाशमी के बीच एक रोमांटिक सांग फ़िल्माया गया है.

Tags

Advertisement