Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव चार्जर बाबा राम रहीम के इन गानों के यूट्यूब पर व्यू जानकर आपका भी हिल जाएगा सिस्टम

लव चार्जर बाबा राम रहीम के इन गानों के यूट्यूब पर व्यू जानकर आपका भी हिल जाएगा सिस्टम

गुरमीत राम रहीम ने फिल्मों में काम करने के साथ कई सुपरहिट एलबम रिलीज किए है. इन गानों के यूट्यूब पर व्यू जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इतने व्यू के लिए बड़े-बड़े सिंगर तरसते हैं. आज आपको बताते है राम रहीम के गानों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement
  • August 25, 2017 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही उनके समर्थकों ने पंचकुला समेत कई स्थानों पर हंगामा कर दिया है. डेरा समर्थक रोड पर उतर आए हैं और समर्थको का मानना है कि सुपरस्टार बाबा निर्दोष है.

इसपर हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख ‘रॉकस्टार बाबा’ राम रहीम ने देश में एक नए किस्म की कल्चर की शुरुआत की है. राम रहीम एक संत होने के साथ रॉकस्टार बाबा भी है.

गुरमीत राम रहीम ने फिल्मों में काम करने के साथ कई सुपरहिट एलबम रिलीज किए है. इन गानों के यूट्यूब पर व्यू जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इतने व्यू के लिए बड़े-बड़े सिंगर तरसते हैं. आज आपको बताते है राम रहीम के गानों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

अपने गायन के हुनर को दुनिया के सामने दिखने के लिए राम रहीम ने एक के बाद एक कई एलबम भी निकाले. ‘लव चार्जर’, ‘छोरा बब्बर शेर का’, ‘नेटवर्क तेरे लव का’, ‘लव रब से’ और ‘थैंक यू फॉर दैट’.

मीका सिंह को राम रहीम का सपोर्ट करना पड़ा भारी, ट्रोल होते ही ट्वीट डिलीट कर भाग खड़े हुए

पेश है बाबा राम रहीम के गाने और उसके व्यू:

 ‘लव चार्जर’ के 28 लाख व्यू है

नेवर-एवर गाने के यूट्यूब पर 22 लाख 5 हजार

‘देश’ गाना का व्यू 14 लाख 5 हजार 

ढोल बाजे गाने का 7 लाख 65 हजार व्यू

सिर्फ बाबा राम रहीम ही नहीं उनकी बेटी भी है सुपरस्टार, देखें फोटो

बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह ने 2015 में फिल्मों में एंट्री की थी. वे अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते नजर आए. दो साल में राम रहीम ने पांच फिल्में बनाई हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई, लेकिन राम रहीम की ओर से इनके जोरदार कलेक्शन करने का दावा किया गया.

Tags

Advertisement