Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिर्फ बाबा राम रहीम ही नहीं उनकी बेटी भी है सुपरस्टार, देखें फोटो

सिर्फ बाबा राम रहीम ही नहीं उनकी बेटी भी है सुपरस्टार, देखें फोटो

विवादित बाबा गुरमीत राम रहीम की तीन बेटियां हैं. गुरमीत की बड़ी बेटी चरणप्रीत इंसा है और छोटी बेटी अमनप्रीत इंसा है. दोनों की शादी हो चुकी है. गुरमीत के साथ फिल्मों में काम करने वाली हनीप्रीत इंसा गोद ली हुई बेटी है. हनीप्रीम गुरमीत की फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन कर चुकी है.

Advertisement
  • August 25, 2017 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पंचकुला: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही उनके समर्थकों ने पंचकुला समेत कई स्थानों पर हंगामा कर दिया है. डेरा समर्थक रोड पर उतर आए हैं और समर्थको का मानना है कि सुपरस्टार बाबा निर्दोष है.

इस बीच ये सवाल उठता है कि एक इंसान के लिए इतने सारे लोग मर मिटने के लिए तैयार तो ऐसे में जरूर उस सख्स में खास बात होगी. राम रहीम को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि इनके दरबार में नेता, बॉलीवुड स्टार और क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर देश की तमाम हस्तियां हाजिरी लगाते हैं.

विवादित बाबा गुरमीत राम रहीम की तीन बेटियां हैं. गुरमीत की बड़ी बेटी चरणप्रीत इंसा है और छोटी बेटी अमनप्रीत इंसा है. दोनों की शादी हो चुकी है. गुरमीत के साथ फिल्मों में काम करने वाली हनीप्रीत इंसा गोद ली हुई बेटी है. हनीप्रीम गुरमीत की फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन कर चुकी है. 
 
Gurmeet Ram Rahim Singh with daughters
 
हनीप्रीम गुरमीत फिल्मी दुनिया में एक जाना माना चेहरा है. बता दें कि राम रहीम के ग्रैंड किड स्विटलक इंसां एंड साहिब ए दिल भी कई मूवी में रोल कर चुके हैं. स्विटलक इंसां 4 साल के उम्र से ही गाना गाती है. साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी की मैसेंजर ऑफ गॉड में भी उनका एक म्यूजिक वीडियो था. राम रहीम की बेटी चरणप्रीत इंसा भी MSG में एक्टिंग कर चुकी हैं.
Gurmeet Ram Rahim Singh with daughters
 
गुरमीत राम रहीम का बेटा जसप्रीत इंसा है. जसप्रीत डेरा सच्चा सौदा के काम देखता है. गुरमीत राम रहीम की पत्नी हुस्नमीत इंसा हैं. हुस्नमीत बठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह की बेटी हैं. गुरमीत राम रहीम को 1990 में शाह सतनाम सिंह ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था.
 
 
 
गुरमीत राम रहीम का परिचय
बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इनका जन्म 15 अगस्त, 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोदिया में जाट सिख परिवार में हुआ था.
 
इन्हें महज 7 साल की उम्र में ही 31 मार्च, 1974 को तत्कालीन डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह जी ने नाम दिया था.
 
23 सितंबर, 1990 को शाह सतनाम सिंह ने देशभर से अनुयायियों का सत्संग बुलाया और गुरमीत राम रहीम सिंह को अपना वारिस डिक्लेयर कर दिया.
 
डेरा प्रमुख की दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी चरणप्रीत और छोटी का नाम अमरप्रीत है.
 
– दो बेटियों के अलावा एक बेटी हनीप्रीत को गोद लिया हुआ है.
 
– गुरमीत राम रहीम की मां का नाम नसीब कौर इंसान है.
 
– इनकी बड़ी बेटी चरणप्रीत कौर के हसबैंड का नाम डॉक्टर शान ए मीत इंसान जबकि, छोटी बेटी अमरप्रीत के हसबैंड का नाम रूह-ए-मीत इंसान है.
 
– गुरमीत राम रहीम के बेटे जसमीत की शादी बठिंडा के पूर्व एमएलए हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी हुस्नमीत इंसान से हई है.
5 करोड़ अनुयायियों का है दावा
 
– हरियाणा के सिरसा जिला में डेरा सच्चा सौदा का ये आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है. 
 
 

Tags

Advertisement