Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘महाकाली’ एक्टर्स के बाद अब इस मशहूर TV एक्ट्रेस की कार दुर्घटना में मौत

‘महाकाली’ एक्टर्स के बाद अब इस मशहूर TV एक्ट्रेस की कार दुर्घटना में मौत

फिल्मी जगत में एक के बाद एक हुए हादसों ने सबको हिला कर रख दिया है. हाल ही में टीवी शो 'महाकाली' के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग अभी उबरे नहीं थे कि अब एक ओर एक्ट्रेस की मौत की खबर आ रही है.

Advertisement
  • August 25, 2017 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फिल्मी जगत में एक के बाद एक हुए हादसों ने सबको हिला कर रख दिया है. हाल ही में टीवी शो ‘महाकाली’ के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग अभी उबरे नहीं थे कि अब एक ओर एक्ट्रेस की मौत की खबर आ रही है. 
 
खबर के अनुसार मशहूर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना और उनके सह-कलाकार जीवन की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार रचना और जीवन अपनी टाटा सफारी से कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रहे थे. इस दौरान दोनों के साथ 5 अन्य साथी भी मौजूद थे.
 
 
 
यहां मंदिर पहुंचकर ये लोग अपने एक साथी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे. लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी एक ट्रेक्टर ले जा टकरा गई. इस दौरान जीवन गाड़ी को चला रहे थे. इस हादसे में जीवन और रचना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांचों को चोट आई है. यह हादसा मगाड़ी तालुक के पास हुआ. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Tags

Advertisement