Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुनील ग्रोवर से जब फैन ने पूछा कपिल की ‘फिरंगी’ के बारे में, तो ऐसा रहा उनका रियेक्शन

सुनील ग्रोवर से जब फैन ने पूछा कपिल की ‘फिरंगी’ के बारे में, तो ऐसा रहा उनका रियेक्शन

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चाहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के रिश्तों में खटास आ गई हो पर अभी भी दोनों एक-दूसरे के भले के बारे में ही सोचते हैं. कपिल और सुनील के फैंस चाहते हैं कि दोनों साथ में दोबारा टीवी स्क्रीन शेयर करे और खुद कपिल भी इस बात की चाहत कई बार जाहिर कर चुके हैं लेकिन सुनील इस चीज के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं.

Advertisement
  • August 24, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चाहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के रिश्तों में खटास आ गई हो पर अभी भी दोनों एक-दूसरे के भले के बारे में ही सोचते हैं. कपिल और सुनील के फैंस चाहते हैं कि दोनों साथ में दोबारा टीवी स्क्रीन शेयर करे और खुद कपिल भी इस बात की चाहत कई बार जाहिर कर चुके हैं लेकिन सुनील इस चीज के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं. 
 
बुधवार को एक फैन ने ट्विटर पर सुनील से कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के बारे उनकी राय जानने की कोशिश की तो जवाब में सुनील ने लिखा, “ऑल द बेस्ट”. 
 
 
सार्वजनिक मंचों पर चाहे दोनों एक-दूसरे के बारे में ज्याजा जिक्र करने से कतराते हों लेकिन कहीं न कहीं पुरानी दोस्ती और प्यार का स्वाद अभी भी दोनों के दिल में बरकरार हैं. 
 
आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो को छोड़ने के बाद से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. सुनील ने जब से कपिल के शो पर वापसी ना करने का फैसले किया है. तब से यह खबरें भी आ रही हैं कि वे जल्द ही अपना नया शो टीवी पर लाएंगे.
 
 
कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस भी लग-भग 100 प्रतिशत बढ़ी ली है. जहां पहले वह एक एपिसोड के लिए 7-8 लाख रुपये लिया करते थे, वहीं अब सिंगल अपीयरेंस के लिए 13-14 लाख रूपये ले रहे हैं. सुनील आज-कल लाइव शोज, सोलो परफॉर्मेंसिज के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में स्पेशल अपीयरेंस भी दे रहे हैं.

Tags

Advertisement