Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एमी जैक्सन की इन तस्वीरों के आगे ईशा गुप्ता और सनी लियोनी कोसों दूर नजर आती हैं

एमी जैक्सन की इन तस्वीरों के आगे ईशा गुप्ता और सनी लियोनी कोसों दूर नजर आती हैं

बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एमी जैक्सन इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाई हुई हैं. एमी ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें एमी कुछ पहनी नहीं है और चादर लपेटे खड़ी हैं.

Advertisement
  • August 24, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एमी जैक्सन इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाई हुई हैं. एमी ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें एमी कुछ पहनी नहीं है और चादर लपेटे खड़ी हैं.
 
एमी का ये फोटोशूट अभी तक का सबसे हॉट फोटोशूट है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऐमी का ये फोटो न्यूड होते हुए भी काफी सादगी से भरपूर नजर आ रही हैं.एमी की इस फोटो को देखने के बाद आप एक बार जरूर कहेंगे कि क्या ब्यूटी है ? बता दें कि एमी के इस फोटो पर कई कमेंट आए हैं.
 
फिलहाल एमी हॉलिडे एंजॉय करती नजर आ रही है. ये फोटोज उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है. ट्रिप की ये तस्वीरें बेहद बोल्ड हैं. बता दें कि एमी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. एमी ने ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ और ‘फ्रीकि अली’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
 
एमी की करियर की कुछ खास बातें:
बता दें कि एमी ब्रिटिश मॉडल हैं जिन्होंने बाद में अपना रुख भारतीय सिनेमा की ओर किया. उनका अभी तक का करियर मिला-जुला रहा है. उनकी आने वाली फिल्मों में रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों से सजी फिल्म 2.0 शामिल है. संभव है कि उनकी इस फिल्म से उनके करियर को एक नई जान मिले.
 
 
 
एमी लुईस जैक्सन एक बिर्टिश-भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं. फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले एमी लुईस जैक्सन मिस टीन 2008 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके बाद वर्ष 2010 में उन्होंने मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में भी भाग लिया लेकिन वह अंतिम पड़ाव पार नहीं कर सकीं.
 
एमी ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 वर्ष की उम्र बतौर मॉडल शुरू कर दी थी. मॉडलिंग के दौरान एमी ने मिस टीन लिवरपूल व मिस टीन ग्रेट ब्रिटेन प्रतियोगिता जीतने के बाद साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया.
 
 
 
इसके बाद वर्ष 2010 में उन्होंने मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में भी भाग लिया लेकिन दुर्भाग्यवश वह अंतिम पड़ाव पार नहीं कर सकीं. परंतु यह बाज़ी जेसिका लिनले ने मार ली थी.
 
बता दें कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सिंग इज ब्लिंग में नजर आई थी. सिंग इज़ ब्लिंग सिंग इस किंग का रीमेक था.  फिल्म में एमी जैक्सन बेहद ही दिलकश अंदाज में नजर आई थी.

Tags

Advertisement