Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जुड़वा 2 Song: जब वरुण धवन ने जैकलिन को कहा- ‘चलती है क्या 9 से 12’ तो …

जुड़वा 2 Song: जब वरुण धवन ने जैकलिन को कहा- ‘चलती है क्या 9 से 12’ तो …

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुडवा 2 का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. जो अभी तक यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. अब जुड़वा 2 के पहले गाने ‘चलती है क्या 9 से 12...’ का टीजर रिलीज हो गया है.

Advertisement
  • August 24, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुडवा 2 का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. जो अभी तक यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. अब जुड़वा 2 के पहले गाने ‘चलती है क्या 9 से 12…’ का टीजर रिलीज हो गया है.
 
जुड़वा 2 का यह गाना ‘चलती है क्या 9 से 12…’ सलमान खान की मूवी जुड़वा का ‘टन टना टन’ गाने लिया गया है. इस गाने में जुड़वा फिल्म के इस गाने मे सलमान खान करिश्मा कपूर के साथ नजर आए थे. अब जुड़वा 2 के इस गाने ‘चलती है क्या 9 से 12…’ के टीजर को देखकर लगता है कि ये वरुण धवन और जैकलिन पर फिल्माया गया है.
 
 
गाने की झलक देखते ही सलमान खान की मूवी जुड़वा का गाना ‘टन टना टन’ की याद आ रही है. जुड़वा 2 के ‘चलती है क्या 9 से 12…’ की झलक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना मजेदार होगा. हालांकि जुड़वा 2 का यह गाना कल रिलीज किया जाएगा.
 
बता दें कि यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement