Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लखनऊ सेंट्रल’- फरहान अख्तर आखिर डायना से क्यों मांग रहे हैं रंगदारी

‘लखनऊ सेंट्रल’- फरहान अख्तर आखिर डायना से क्यों मांग रहे हैं रंगदारी

फरहान अख्तर की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. बुधवार को युट्यूब पर गाना 'रंगदारी' रिलीज किया गया.

Advertisement
  • August 24, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है.  बुधवार को युट्यूब पर गाना ‘रंगदारी’ रिलीज किया गया.
 
इस गाने में फरहान अख्तर और डायना पेंटी दिख रही हैं. यह गाना जितना रोमांटिक है उतना ही इमोशनल भी है. गाने को सुन कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं.
 
 
इस गाने को अरजीत सिंह ने गाया है. ये गाना फरहान और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है. गीत को बोल लिखे कुमार ने और इसका कम्पोजीशन अर्जुना हरजाई ने किया है .ये फिल्म लखनऊ सेंट्रल जेल से भाग निकलने की कहानी है. रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी. अब तक इस गाने को करीब 1.40 लाख लोग देख चुके हैं.
 
 
बता दें फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह मुरादाबाद से शहर में रहने वाले फरहान यानी किशन नाम का एक युवक भोजपुरी सिंगर बनना चाहता है. लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आ जाता है कि वो खून के इल्जाम में लखनऊ की सेंट्रल जेल पहुंच जाते हैं. 

Tags

Advertisement