Kumkum Bhagya 24 April 2019 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य में आज अभि रिया को प्राची से माफी मांगने की कहता है जिसके लिये वो लोग उसके घर जाते हैं. पर क्या वहां हो जाएगा अभि और प्रज्ञा का आमना सामना...
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24 April 2019 Full Episode Written Update:
9. कुमकुम भाग्य के आजे के एपिसोड में अभि पहली बार रिया को डांटता है. लेकिन तभी वहां वीना आ जाती है और वो उसे बचाने की कोशीश करती है लेकिन अभि उसे रोकता है. आलिया भी रिया को बचाने की कोशीश करती है लेकिन अभि उसे भी रोकता है और कहता है कि वो हमेशा उसकी गल्तियों पर पर्दा डालती रहती है. वो उसे कहता है कि वो उसे बिगाड़ कर रख दिया है. अभि सब घरवालों के सामने रिया को समझाता है कि कैसे उसको उसी ने बचाया जिसकी जान लेने कोशीश उसने की थी.
9.5 अभि रिया को कहता है कि वो कल चलकर प्राची से माफी मांगे जिसे सुन आलिया को गुस्सा आ जाता है. रिया अभि को समझाने की कोशीश करती है कि वो किसी से माफी नही मांग सकती है. लेकिन अभि उसे कहता है कि वो किसी भी हालत में माफी मांगेगी. अभि वहां से चला जाता है. आलिया पूरब को कहती है कि वो कल अभि को इतना काम दे कि वो इस बात को भूल जाए.
Kumkum Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Update: प्राची के लिये अभि ने मारा रिया को चांटा
9.10 अभि को कमरे में याद आता है कि कैसे पुलिस वाले ने अभि को कहा था कि वो एक सफल आदमी हो सकते हैं लेकिन असफल पिता है. अभि सोचता है कि अगर उसकी दूसरी बेटी भी प्रज्ञा के पास रहती तो वो अच्छी निकलती अभि प्राची को भी याद करता है कि 20 सालों में उसने उसे देखा तक नही है.
9.15 प्रज्ञा भी अपने कमरे में वो अपनी दूसरी बेटी को याद करती है. वो रिया की बात भी याद करती है कि कैसे वो कह रही थी कि उसकी मां नही है. प्रज्ञा को आज कियारा भी याद आती है. वो बैठ कर सोच रही होती है कि तभी वहां प्राची आ जाती है. और प्रज्ञा से उसके पिता के बार में जानने की कोशीश करती है वो कहती है कि उसे कुछ बातें पता है लेकिन वो कितनी सच है वो नही जानती है.
9.20 प्रज्ञा प्राची को बताती है कि उसके पिता काफी अच्छे आदमी थे और उन सभी से बहुत प्यार करते थे. वो प्राची को सारी बात बताती है जिसे सुन वो खुश हो जाती है वो प्रज्ञा का शुक्रिया करती है कि उसने उसके पिता के बारे में सच बताया. अभि रिया के कमरे में सुबह जाता है और उसे उठा कर कहता है वो जल्दी से तैयार हो जाए क्योंकि वो लोग प्राची के घर जा रहे हैं. अभि की बात सुनकर रिया को गुस्सा आ जाता है. और वो कहती है कि वो किसी भी हालत में प्राची से माफी नही मांगेगी.
Kumkum Bhagya 22 April 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और रिया का हुआ आमना सामना
9.25 अभि से रिया कहती है कि प्राची का पता किसी को नही पता है लेकिन अभि बताता है कि उसने उसके घर का पता कॉलेज से निकलवा लिया है. जिसे सुन रिया थोड़ी अपसेट हो जाती है. उसे याद आता है कि कैसे प्राची ने उसे थप्पड़ मारा था.
9.30 प्रज्ञा घर में खाना बनाती है और मकानमालिक को बता रही होती है कि कैसे उसे दूसरों की मदद कर खुशी मिलती है.
https://www.youtube.com/results?search_query=kumkum+bhagya