Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रसून जोशी ने इस पंजाबी फिल्म पर कैंची नहीं चलाई बल्कि पूरी फिल्म ही कतर दी

प्रसून जोशी ने इस पंजाबी फिल्म पर कैंची नहीं चलाई बल्कि पूरी फिल्म ही कतर दी

हाल में ही सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और CBFC के नये अध्यक्ष मशूहर गीतकार प्रसून जोशी को ये जिम्मेवारी दी गयी. इस पद पर बैठे प्रसून जोशी के पहले फैसले से पंजाबी फिल्म 'तूफान सिंह' पर कैची नहीं चली बल्कि पूरी फिल्म को ही बैन कर दिया है.

Advertisement
  • August 24, 2017 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. हाल में ही सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और CBFC के नये अध्यक्ष मशूहर गीतकार प्रसून जोशी को ये जिम्मेवारी दी गयी. इस पद पर बैठे प्रसून जोशी के पहले फैसले से पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ पर कैची नहीं चली बल्कि पूरी फिल्म को ही बैन कर दिया है. 
 
पजांब की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणजीत बावा है. ये फिल्म राजनीति और भ्रष्टाचार पर आधारित है. इस फिल्म में एक्टर रणजीत बावा भ्रष्टाचार से लड़ने के लिये आतंकवादी बन जाते हैं और घूसघोरी पर लगाम लगाने की कोशिश करते हैं.
 
 
बता दें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का मानना ये है कि इस फिल्म में तूफान सिंह की तुलना भगत सिंह से की गई है. इतनी क्रूरता हिंसात्मकता और अराजकता दिखाने वाली फिल्म के संदेश के प्रति सेंसर बोर्ड किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाना चाहता है.
 
 
बता दें ये फिल्म विदेश में 4 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. जबकि खुद के देश में फिल्म को रिलीज करने में फिल्म मेकर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement