Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘भूमि’ के लिए बप्पा की शरण में संजय दत्त, पत्नी मान्यता के साथ की आरती

फिल्म ‘भूमि’ के लिए बप्पा की शरण में संजय दत्त, पत्नी मान्यता के साथ की आरती

गणेश चतुर्थी का उत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड सितारों की धूम आसानी से देखने को मिलती हैं. इसी अवसर पर विघ्नहर्ता की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने के लिए बॉलीस्टार संजय दत्त भी स्पॉट किए गए.

Advertisement
  • August 24, 2017 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. गणेश चतुर्थी का उत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड सितारों की धूम आसानी से देखने को मिलती हैं. इसी अवसर पर विघ्नहर्ता की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने के लिए बॉलीस्टार संजय दत्त भी स्पॉट किए गए.
 
सुपरस्टार्स संजय दत्त अपनी अगामी फिल्म ‘भूमि’ के लिए आरती करते नजर आए. इस अवसर पर संजय दत्त बप्पा के पंडाल में अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ आए. दोनों ने मिलकर आरती संपन्न की.
 
 
बता दें संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के ट्रेलर में भी भगवान गणेश की आरती सुनाई देती हैं. दरअसल इस फिल्म के लिए गणेश आरती का महत्व कुछ खास है. फिल्म का एक दृश्य है, जहां संजय गणेश आरती कर रहे हैं. यह शुरुआती फिल्म का शुरुआती सीन है और यही दृश्य आप ट्रेलर में भी देख सकते हैं.

 
इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.
 
आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें- 

Tags

Advertisement