Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: सो कर उठने के बाद आखिर क्यों उदास हैं प्रियंका चोपड़ा

PHOTO: सो कर उठने के बाद आखिर क्यों उदास हैं प्रियंका चोपड़ा

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया जिसे देखकर पूरा सोशल मीडिया हिला हुआ है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्या है तो आपको बता दें कि प्रियंका ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह काफी उदास नजर आ रही है. प्रियंका ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिया है, 'जब आप वक्त से पहले उठ जाते हैं को क्या होता है ?

Advertisement
  • August 23, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया जिसे देखकर पूरा सोशल मीडिया हिला हुआ है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्या है तो आपको बता दें कि प्रियंका ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह काफी उदास नजर आ रही है. प्रियंका ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिया है, ‘जब आप वक्त से पहले उठ जाते हैं को क्या होता है ?

प्रियंका की इस फोटो की बात करें तो इसमें वह काफी साधारण नजर आ रही है साथ ही वह पिंक लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं. इस फोटो पर कई भद्दे कमेंट भी आए लेकिन साथ ही साथ कई लोगों को प्रियंका का ये साधारण लुक भी पसंद आया है.

आपको बता दें कि प्रियंका इस फोटो समुंद्र की बीच स्ट्राइप ड्रेस पहने हुए है लेकिन सबसे ज्यादा एट्रेक्ट कर रही है प्रियंका का पिंक लिपस्टिक जिसे देखकर हर कोई कहेगा क्या खूब बनाया है भगवान ने इस कयामत को. प्रियंका का ये फोटो किसी कयामत से कही नहीं लग रहा. बता दें कि प्रियंका का ये फोटो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. 
 
 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एक फोटो देखकर अच्छे- अच्छों के दिल की धड़कन रूक गई थी. इस फोटो में प्रियंका ने मेटैलिक ड्रेस पहन रखा था. सबसे मजेदार बात यह है कि इस फोटो में प्रियंका के मेटैलिक ड्रेस के बाहर प्रियंका की लंबी टांग जो कहर ढा रही थी.
 
बता दें कि प्रियंका ने कुछ दिन पहले काफी अलग फोटो शेयर किया था. जिसमें प्रियंका रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थाी लेकिन सबसे ज्यादा आपको अपने तरफ प्रियंका के बाल एट्रेक्ट कर रहे थे.इस फोटो में प्रियंका के रेड कलर की ड्रेस के ऊपर सफेद बाल काफी एट्रेक्ट कर रहे थे. इस फोटो को हेयर स्टाइलिश प्रियंका बोरकर ने इस फोटो को शेयर किया था. 
 
बता दें कि कछ दिन पहले प्रियंका मालदीव में अपने फैमिली के साथ छुट्टीयां मना रही थी. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था. 
 
Happy Birthday Priyanka Chopra, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra biography, Priyanka Chopra movie, priyanka chopra birthday, miss world, Priyanka Chopra hot photo, Bollywood News, Latest News, Priyanka Chopra Family Vacation, Priyanka Family Photos Priyanka Chopra rings in 35th birthday with family, vacation See pics
 
बता दें कि प्रियंका ने जन्मदिन पर कई बोल्ड सेक्सी और क्यूट तस्वीरें शेयर किया. जिसे देखकर आप एक बार में प्रियंका को नहीं पहचान पाएंगे. 

Tags

Advertisement