मुंबई: लाइट, कैमरा, एक्शन, इसी पर चलती है टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री. पर इसके पीछे काम करने वाले लोग फिल्मसिटी के बाहर हड़ताल पर बैठे हैं. दरअसल अपनी मांगे को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोयीज (FWICE) के कर्मचारी एक हफ़्ते से हड़ताल पर है.
उनका कहना है कि 20-22 एसोसिएशन के लोग इसमें शामिल हैं जिससे टीवी और फ़िल्मों की शूटिंग पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं इससे उलट ‘दादा साहिब फाल्के फिल्मसिटी’ के अधिकारियों का कहना है कि टीवी और फ़िल्म शूट पर इस हड़ताल से कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ा है. क्योंकि दूसरे ऑथोराइजेशन वाले कर्मचारी और जूनियर आर्टिस्ट इस वक्त काम कर रहे हैं.
आज भी टीवी सारिल्स के क़रीब 12 सेट्स पर शूटिंग चालू है. ऑडिएस वाले शो जैसे कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जूनियर आर्टिस्ट ना होने के चलते असर हुआ है.
हालांकि सिरियल्स में नक़ली बारिश, स्टंट और बाज़ार में भीड़ आपको कुछ दिनों तक कम ही नज़र आएगी. लेकिन यह बात साफ हो गई है कि इस हड़ताल से सिरियल्स के टैलिकास्ट में दिक़्क़त नहीं होगी. साथ ही आपको बताए कि बहुत से टीवी शो की शूटिंग फिल्मसिटी के अलावा भी अलग-अलग स्टूडियोज में होती है जिन पर इस हड़ताल के चलते कोई फ़र्क नहीं पड़ा है.
आपको बता दें कि क़रीब 20-22 असोसिएशन के कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसमें जूनियर आर्टिस्ट से लेकर एडिटर, स्टंट मेन, लाइट मेन, कोस्ट्यूम शामिल हैं, और उनका कहना है कि हड़ताल के चलते अब बिना ऑथोराइजेशन वाले कर्मचारी और जूनियर आर्टिस्ट काम कर रहे हैं.
इन कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए और उनकी शिफ्ट आठ घंटे की की जाए. साथ ही अगर उन्हें 8 घंटे से ज्यादा काम कराया जाता है तो उसके पैसे अलग से दिए जाएं. इसके अलावा टॉयलेट की समस्या, और काम के दौरान सही समय पर और अच्छा खाना मिले इसकी भी मांग की.
आज आठवें दिन भी इनकी हड़ताल जारी है और कुछ लोग भूख हड़ताल पर भी हैं. हालांकि इनका कहना है कि सरकार की तरफ़ से सभी मांगों पर ध्यान देना का आश्वासन दिया गया है. और जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं होती, ये हड़ताल जारी रहेगी.