मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स की कमी नहीं हैं. सिंगर हो, एक्ट्रेसेस हो, या एक्टर, सभी के फैन्स न केवल इनकी फिल्में देखते हैं बल्कि इनको हूबहू कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में ऐसे कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने वेट बढ़ा लिया है और ऐसे सितारें भी हैं जिन्होंने अपना वेट इतना कम कर लिया है कि आप देख के चौंक जाएंगे.
1.अदनान सामी
फेमस सिंगर अदनान सामी के बारे में कौन नहीं जानता होगा. अदनान सामी के गाने तो आपने जरूर सुने होंगे लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो पहले काफी मोटे हुआ करते थे.
2. भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर एक उभरती हुई बॉलीवुड कलाकार है. जिन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरूआत से पहले यश राज बैनर तले सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था. उनकी पहली फिल्म दम लगा के हईशा थी.
3. शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी जिन्हें फिटनेस के लिए जाना जाता है लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि पहले शिल्पा शेट्टी काफी मोटी थीं.
4. अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने एक्टिंग से पहले सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी. फिल्मों में आने से पहले उनका वजन काफी ज्यादा था लेकिन वजन को कम करने में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की. अर्जुन सलमान को अपना आइडल मानते हैं और उनसे काफी ज्यादा प्रभावित भी हैं.
5. रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी जिन्हें एक्टिंग की प्रतिभा के लिए जाना जाता हैं. नेशनल पुरस्कार विजेता रानी पहले जरूर स्लिम थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया हैं.
6.जरीन खान
जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ़िल्म से की. इसके बाद वो फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आई. लेकिन फिल्म वीर करने से पहले जरीन का वजन काफी था. जरीन ने अपना वेट वीर फिल्म के लिए कम किया था.
7. आलिया भट्ट
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आलिया भट्ट भी पहले काफी मोटी थी. स्टुडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने से पहले आलिया भट्ट का वजन ज्यादा था.
8. सोनाक्षी सिन्हा
सलमान के साथ ब्लॉकबास्टर फिल्म दंबंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. उस दौरान सोनाक्षी काफी मोटी थीं जिन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना वजन कम किया था.
9. फरद्दीन खान
नो एंट्री जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर फरद्दीन खान पहले बेशक हॉट और फिट दिखतें हो लेकिन आजकल वो पहले जैसे नहीं दिखते हैं. फरद्दीन खान ने पहले के तुलना में काफी वेट गेन कर लिया है.
अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिग में बनाने की चाह रखने वाली परिणीति को पता भी नहीं था कि वो कभी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ जाएंगी. परिणिति भी फिल्मी में आने से पहले काफी मोटी थीं. कई बार मीडिया में उनकी पहले की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.