Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • It’s confirmed! ‘रेस 3’ में सलमान खान ने ली सैफ अली खान की जगह, जैकलीन के साथ करेंगे रोमांस

It’s confirmed! ‘रेस 3’ में सलमान खान ने ली सैफ अली खान की जगह, जैकलीन के साथ करेंगे रोमांस

'रेस है सांसों की, रेस है धड़कन की...' सैफ अली खान की फिल्म 'रेस' और 'रेस 2' तो आपको याद ही होगी. इन दोनों ही फिल्मों में सैफ अली खाऩ दमदार रोल में नजर आए हैं. अब रेस मूवी की सीक्वल 'रेस 3' भी जल्द ही आने वाली है.

Advertisement
  • August 23, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘रेस है सांसों की, रेस है धड़कन की…’ सैफ अली खान की फिल्म ‘रेस’ और ‘रेस 2’ तो आपको याद ही होगी. इन दोनों ही फिल्मों में सैफ अली खाऩ दमदार रोल में नजर आए हैं. अब रेस मूवी की सीक्वल ‘रेस 3’ भी जल्द ही आने वाली है.
 
लेकिन क्या आप जानते हैं रेस 3 सैफ अली खान नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान नजर आएंगे. . जी हां रेस 3 में सलमान खान लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे. रेस 3 में सलमान खान के होने की खबर पिछले काफी दिनों से सुर्खियां बनी हुई थी.
 
 
अब इस बात पर मुहर खुद फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने लगा दी है. दरअसल, Midday की रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ने एक इवेंट के दौरान कहा है कि फिलहाल वो वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 में व्यस्त हैं. इसके बाद वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ तरूण मनसुखानी की फिल्म ‘ड्राइव’ कर रही है और फिर उसके बाद सलमान खान के साथ रेस 3.
 
बता दें कि रेस और रेस को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था, लेकिन खबरों की मानें तो अब रेस 3 को मशहूर कोरिग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

Tags

Advertisement