Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना ने मांगा ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में रोल, बोलीं- क्या मैं भी बन सकती हूं शो का हिस्सा Please

कैटरीना ने मांगा ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में रोल, बोलीं- क्या मैं भी बन सकती हूं शो का हिस्सा Please

मुंबई. आजकल बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में काम करने के लिए काफी उत्सुक होते हैं. जैसे प्रिंयका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और इरफान खान हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इस बार कैटरीना कैफ भी उनकी राह पर निकल पड़ी हैं. जी हां, ये सच है बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब इंटरनेशनल शो गेम ऑफ थ्रोंस […]

Advertisement
  • August 23, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आजकल बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में काम करने के लिए काफी उत्सुक होते हैं. जैसे प्रिंयका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और इरफान खान हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इस बार कैटरीना कैफ भी उनकी राह पर निकल पड़ी हैं.

जी हां, ये सच है बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब इंटरनेशनल शो गेम ऑफ थ्रोंस से जुड़ना चाहती हैं. कैट ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है. कैटरीना ने लिखा है कि क्या मैं गेम ऑफ थ्रोंस का हिस्सा बन सकती हूं.
 
 
बता दें जो तस्वीर कैट ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है वो फोटो दरअसल वोग मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट का है. कैट इस फोटो में स्वीम सूट में दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने ब्लैक क्लर वियर किया है.

Can I be in #gameofthrones pleeeeeasseee… #ilovejonsnow #pleasetakemeintheshow #moodyandbroodingismything @luismonteirophotography @anaitashroffadajania @vogueindia

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं.

Tags

Advertisement