मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल ने एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर रखा गया था. लेकिन सनी पर मुसीबत ये आन पड़ी है कि सनी लियोनी के खिलाफ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने नोटिस जारी किया है. साथ ही बच्ची को गोद देने वाली संस्था कारा से भी जवाब मांगा है.
इस मामले में कार्यवाई राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने की है. आयोग ने कहा कि बच्ची को अडॉप्ट की प्रक्रिया पूरी होने से पहले सनी ने उसका फोटो सार्वजनिक कर दिया. जबकि ये मामला कोर्ट में लंबित था इसीलिए ऐसा नहीं किया जा सकता था. दरअसल, प्री अडाप्शन के तहत अभिनेत्री सनी लियोनी का बच्ची से मैच मेकिंग (ऑनलाइन चेटिंग) कराया गया था.
बता दें कि बच्ची गोद देने वाली संस्था केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण यानी कारा को खिलाफ भी आयोग ने जवाब तलब किया है. क्योंकि कारा ने फास्टर केयर में दिए जाने का फोटो अपलोड किया. बच्ची की निजता को भंग करते हुए उसके विषय में टिप्पणी की. कारा ने लिखा कि सनी लियोनी ने जिस बच्ची को गोद लिया है उसे 11 परिवार रिजेक्ट कर चुके थे, जबकि सनी ने बच्ची का रंग और उसके स्वास्थ्य को अनदेखा किया.
गौरतलब है कि सनी ने जिस बच्ची को गोद लिया है, वह महाराष्ट्र के लातूर जिले की है.