मुंबई. 20 साल पहले 6 करोड़ की लागत पर 23 करोड़ कमाने वाली सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा की सुपरहिट फिल्म जुड़वां के निर्देशक डेविड धवन ने इस बार बेटे वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू के साथ जुड़वां 2 बना डाली है और ट्रेलर 24 घंटे में 76 लाख हिट्स बटोर चुका है.
खास बात ये है कि अपने जमाने की सुपरहिट मसाला फिल्म जुड़वां के सीक्वल में भी सलमान खान थोड़ा सा नजर आएंगे. जुड़वां और जुड़वां 2 प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही हैं. वरुण के पापा डेविड धवन डायरेक्टर हैं जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं.
ट्रेलर रिलीज के बाद प्राइवेट एफएम चैनल रेडएफएम से बातचीत में वरुण धवन ने कहा कि सलमान खान फिल्म का हिस्सा हैं और उनका कैमियो है. सलमान खान को लेकर वरुण ने कहा कि वो फोन पर उनके साथ बहुत सारी मस्ती करते हैं. वरुण ने कहा कि सलमान मेरी टांग खींचते रहते हैं और कहते हैं कि मेरी फिल्म खराब तो नहीं की है ना तूने, खराब किया तो मारूंगा तेरे को. ॉ
एफएम चैनल की रेडियो जॉकी मलिश्का ने जब वरुण से पूछा कि ट्रेलर पर लोगों का रिस्पांस कैसा है तो वरुण ने कहा कि लोगों को ये लाइन बहुत अच्छी लगी है- भाभी डर गईं, भाभी डर गईं. वरुण ने कहा कि सलमान खान वाली जुड़वां का रणवीर सिंह बहुत बड़े फैन हैं. रणवीर को ट्रेलर में सबसे ज्यादा पसंद आई है ये लाइन- इसे कहते हैं जुड़वां.
एक सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू में जैकलीन ज्यादा रीटेक देती हैं. तापसी पन्नू तो एक या दो टेक में ही खुश हो जाती हैं. जब आरजे ने पूछा कि दोनों में फोन पर ज्यादा बात कौन करती है तो वरुण का जवाब था- जैकलीन.
यहां सुने सलमान खान ने क्या कहा-