Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सबके सामने कपड़े उतारकर खड़ी हो गईं ये स्टार और लोगों को दी कुछ भी करने की इजाजत और …

Video: सबके सामने कपड़े उतारकर खड़ी हो गईं ये स्टार और लोगों को दी कुछ भी करने की इजाजत और …

लड़की और कोई नहीं बल्कि मरीना अब्रामोविक हैं, मरीन एक परफॉरमेंस आर्टिस्ट हैं. मरीना को परफॉर्म करते हुए 30 सालों से ज्यादा हो गए हैं. यही वजह है कि मरीना को परफॉरमेंस आर्ट की दुनिया में ‘बड़ी अम्मा’ कहा जाता है.

Advertisement
  • August 22, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ये लड़की और कोई नहीं बल्कि मरीना अब्रामोविक हैं, मरीन एक परफॉरमेंस आर्टिस्ट हैं. मरीना को परफॉर्म करते हुए 30 सालों से ज्यादा हो गए हैं. यही वजह है कि मरीना को परफॉरमेंस आर्ट की दुनिया में  ‘बड़ी अम्मा’ कहा जाता है. 
 
आज हम आपको उनके उस परफॉरमेंस की बात कर रहे हैं, जो कि उन्होंने साल 1974 में की थी. इस परफॉरमेंस के बारे में मरीन खुद कहती हैं इस दौरान उन्होंने अपने आप को सबके सामने रख दिया था.  
 
करीब 6 घंटे चली इस परफॉरमेंस के दौरान मरीन ने सबके सामने अपने पूरे कपड़े उतार दिए थे और न्यूड होकर खड़ी हो गईं थीं. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को अपने साथ कुछ भी करने की इजाजत दे दी थी. 
 
मरीन जहां न्यूड होकर खड़ी थीं वहां उनके पास एक टेबल भी रखा हुआ था और उसके पास 72 चीजें रखी हुई थीं. जितने लोग वहां मौजूद थे उन सबको इन चीजों का उपयोग कर मरीन के साथ कुछ भी करना था. इन चीजों में पंख, फूल, ब्लेड, चाकू और बंदूक जैसी चीजें थीं. 
 

इस परफॉरमेंस में कोई स्टेज नहीं था. इस परफॉरमेंस के जरिए वो ये देखना चाहती थीं कि ऐसी स्थिति में पब्लिक किस हद तक जा सकती है. वहीं इस परफॉरमेंस के बाद मरीन ने खुद बताया कि इंसानियत की सबसे बुरी चीज क्या है. 

Tags

Advertisement