Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG प्रेग्नेंट ईशा दोओल फिर से कर रही हैं शादी, ये होगा उनका दूल्हा

OMG प्रेग्नेंट ईशा दोओल फिर से कर रही हैं शादी, ये होगा उनका दूल्हा

अब वो जमाना पीछे रह गया है, जहां एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में, एक्टिंग, फोटोशूट से दूर रहती थीं.आज कल एक्ट्रेसज प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बेबी बंप के साथ फोटो भी डालती है. आजकल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल प्रेंग्नेंट हैं. शादी के पांच साल बाद उनकी जिंदगी में ये खुशियां आई हैं, लेकिन ईशा के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है कि ईशा दोबारा शादी कर रही हैं.

Advertisement
  • August 22, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. अब वो जमाना पीछे रह गया है, जहां एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में, एक्टिंग, फोटोशूट से दूर रहती थीं.आज कल एक्ट्रेसज प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बेबी बंप के साथ फोटो भी डालती है. आजकल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल प्रेंग्नेंट हैं. शादी के पांच साल बाद उनकी जिंदगी में ये खुशियां आई हैं, लेकिन ईशा के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है कि ईशा दोबारा शादी कर रही हैं.
 
 
ईशा के फैंस शॉक्ड है कि आखिर ईशा प्रग्नेंसी में शादी क्यों कर रही हैं. तो हम आपको बता देते हैं कि ईशा की गोद भराई के फंक्शन में ऐसा देखने को मिल सकता है. 
 
 
बता दें कि 2012 को उनकी शादी हुई थी तब ईशा की मां यानी हेमा मालिनी ने त्रिरुपति से पंडित बुलाए थे जो सिर्फ तमिल बोल रहे थे. तो इसीलिए ईशा चाहती हैं कि इस बार सिंधी पंडित को बुलाकर हिंदी में फेरे की रस्म को पूरी करें ताकि उनके ससुराल की तरफ के लोग समझ सकें. इसीलिए इस बार हेमा प्रेंग्नेंसी के दौरान अपने ही पति से शादी करेंगी.
 

Tags

Advertisement