मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के लाखों दिवानें हैं. प्रियंका अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. जिसकी वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने इस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है काफी थकी हुई सी और सीरियस लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानों प्रियंका चोपड़ा सो कर उठी हों और उनकी नींद पूरी न हुई हो.
हुआ भी कुछ ऐसा ही है. प्रियंका ने इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा है कि जब आप अपनी नींद पूरी होने से पहले उठ जाते हैं. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा काफी क्यूट नजर आ रही हैं.
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर भी शेयर किया था. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के पैर नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि जब मुझे नींद नहीं आती, तो दिमाग में बहुत-सी बातें आती हैं. मैं हैरान हूं कि यह जेटलैग है या अत्यधिक थकान.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इनदिनों मुंबई में ही मौजूद हैं और अपने इंडियन फॉलोवर्स का दिल जीतने में लगी हुईं हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा का इनदिनों अपने प्रोडक्शन में होने वाली फिल्मों के कारण काफी बिजी शेड्यूल हो गया है जिससे कारण उनकी नींद पूरी नहीं पा रही है.