अक्सर लोग अपने बड़बोलेपन के चक्कर में उलटे सुलटे कमेंट कर फंस जाते हैं. कुछ ऐसा ही अटपटा कमेंट मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने चंकी पांडेय की बेटी पर किया है. आपको सुन कर अजीब लग सकता है जो कोरियग्राफर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं वो कैसे किसी की बेटी पर कोई बेहुदा कंमेंट कर सकती हैं.
Aug 16, 2017 at 9:23am PDT