Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर फराह खान ने चंकी पांडेय की बेटी को क्यों कहा- ‘DNA टेस्ट कराओ’

आखिर फराह खान ने चंकी पांडेय की बेटी को क्यों कहा- ‘DNA टेस्ट कराओ’

अक्सर लोग अपने बड़बोलेपन के चक्कर में उलटे सुलटे कमेंट कर फंस जाते हैं. कुछ ऐसा ही अटपटा कमेंट मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने चंकी पांडेय की बेटी पर किया है. आपको सुन कर अजीब लग सकता है जो कोरियग्राफर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं वो कैसे किसी की बेटी पर कोई बेहुदा कंमेंट कर सकती हैं.

Advertisement
  • August 22, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. अक्सर लोग अपने बड़बोलेपन के चक्कर में उलटे सुलटे कमेंट कर फंस जाते हैं. कुछ ऐसा ही अटपटा कमेंट मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने चंकी पांडेय की बेटी पर किया है. आपको सुन कर अजीब लग सकता है जो कोरियग्राफर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं वो कैसे किसी की बेटी पर कोई बेहुदा कंमेंट कर सकती हैं.
 
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने अनन्या की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तो उस पर फराह ने ऐसा कमेंट किया, जिसे लेकर कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं. क्योंकि कमेंट ही कुछ ऐसा है.
 
 

 

A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey) on

Aug 16, 2017 at 9:23am PDT

 

 
 
फराह अपने बड़बोलेपन में लिखा कि अनन्या को डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए. वह इतनी सुंदर हैं कि चंकी पांडे की बेटी बिलकुल नहीं लगती. सोशल मीडिया पर लोगों को फराह का ये कमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया और इस कमेंट के कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं.
 
 
लेकिन अभी तक इस कमेंट के जवाब में चंकी की फैमेली का कोई रिप्लाई नहीं आया है. अब देखना ये होगा कि अनन्या के पापा चंकी पांडे फराह के इस कमेंट को किस अंदाज में लेते हैं.

Tags

Advertisement