मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर फैंस के दिलों की धड़कने बड़ा दी हैं. अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर कल्कि पहले भी सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने से कभी हिचकतीं नहीं हैं.
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर फैंस के दिलों की धड़कने बड़ा दी हैं. अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर कल्कि पहले भी सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने से कभी हिचकतीं नहीं हैं.
‘जिया और जिया’ टीजर: आखिर ऋचा चड्ढा ने कल्कि को क्यों कहा- तुम इंटरनेशनल लेवल की पागल हो
अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बातचीत में कल्कि ने कहा कि ‘मैं जो कुछ भी करू मुझे उस पर कभी भी शर्म नहीं आती है’. ‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में अपना अदाकारी का जलवा दिखाने वाली कल्कि ऐसा पोस्ट कर कई लोगों के निशाने पर भी आ गई हैं.
Half way between shadow and light by @rivabubber #blackandwhite #loveyournakedness
Aug 17, 2017 at 11:43pm PDT
हालांकि यह तस्वीर कल्कि ने कुछ दिन पहले पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था ‘छाया और प्रकाश के आधे रास्ते में’. आपको बता दे कि कई लोगों ने कल्कि का ये पोस्ट देखकर नेगिटिव कमेंट्स भी किए हैं.
गौरतलब है की कल्कि ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जिया और जिया’ की शूटिंग के बीच यह पोस्ट करके कई लोगो की सांसे कुछ देर के लिए तो ज़रूर बड़ाई हैं पर वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कल्कि के इस कदम को भारत की संस्कृति के विरुध्द मान कर उनके पोस्ट का विरोध कर रहे हैं.