‘जुड़वा 2’ का धमाकेदार Trailer: वरुण धवन को देखकर ताजा हो जाएंगी सलमान खान के Judwaa की यादें
‘जुड़वा 2’ का धमाकेदार Trailer: वरुण धवन को देखकर ताजा हो जाएंगी सलमान खान के Judwaa की यादें
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद वरुण धवन जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच धूम मचाने आ गया है जुड़वा 2 का ट्रेलर...
August 21, 2017 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद वरुण धवन जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच धूम मचाने आ गया है जुड़वा 2 का ट्रेलर…
जी हां जुड़वा 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है ट्रेलर में वरुण धवन डॉ. के पास कह रहे हैं कि उनके साथ काफी अजीब चीजें हो रही हैं, वरुण कहते हैं कि वो कभी किसी लड़की को अचानक किस कर लेते हैं कभी पुलिसवाले को पीटने लगते हैं.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन जिनका फिल्म में प्रेम नाम है वो काफी सीधे-सादे इंसान है वहीं उनके डुप्लीकेट यानि राजा एक टपोरी है जो लड़ाई-झगड़े में काफी तेज है. वरुण धवन दोनों ही लुक में काफी अच्छे लग रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू का सेक्सी अवतार भी नजर आ रहा है. इसके अलावा इसके अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान की मूवी जुड़वा का फेमस गाना ऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद है… भी सुनाई दे रहा है.
जुड़वा 2 के ट्रेलर को देखकर सलमान खान की फिल्म जुड़वा की यादे ताजा कर हो रही हैं. बता दें कि यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.