Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नहीं रहे लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरने वाले ये मशहूर कॉमेडियन किंग

नहीं रहे लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरने वाले ये मशहूर कॉमेडियन किंग

नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन जैरी लुइस का लास वेगास में निधन हो गया. जेरी लुइस का निधन 91 साल की उम्र में हुआ. लुइस को पूरे विश्व में उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता था.   कॉमेडियन जैरी लुइस ने 1950 के दशक में डीन मार्टिन के कॉमेडी पार्टनर के रूप में अपनी पहचान बनाई. […]

Advertisement
  • August 21, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन जैरी लुइस का लास वेगास में निधन हो गया. जेरी लुइस का निधन 91 साल की उम्र में हुआ. लुइस को पूरे विश्व में उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता था.
 
कॉमेडियन जैरी लुइस ने 1950 के दशक में डीन मार्टिन के कॉमेडी पार्टनर के रूप में अपनी पहचान बनाई. लुइस ने 50 सालों के लंबे अपने करियर में उन्होंने ‘द नॉटी प्रोफेसर’ ‘ और ‘ ‘द बेलबॉय’ जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्मों का निर्माण भी किया.
 
 
रविवार सुबह सवा 9 बजे लुइस का निधन हो गया था. लुइस का जन्म 16 मार्च 1926 को अमेरिका के न्यूजर्सी में हुआ था. उन्होनें कई फेमस गाने भी गाए हैं.
 
 
 
जैरी लुइस ने द नॉटी प्रोफेसर, द बेलबॉय और लेडीज मैन जैसी कई फिल्मों में अदाकारी की. डीन मार्टिन के साथ उनका कॉमेडी शो मार्टिन और लुइस बेहद पॉपुलर था

Tags

Advertisement