मुंबई. बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘फेनी खान’ में एक्टर के नाम का खुलासा हो गया है. पहले खबरे थी कि इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक्टर अनिल कपूर रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन दोनों रोमांस करते नहीं दिंखेंगे हालांकि अनिल कपूर फिल्म में अहम भूमिका में जरूर दिखेंगे. इस फिल्म में ऐश्वर्या और आर माधवन रोमांस करते नजर आ सकते हैं.
ये पहली फिल्म होगी जब आर माधवन और ऐश्वर्या एक दूसर के अपोजिट दिख सकते हैं. हालांकि फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है. इस फिल्म में आर माधवन से पहले फिल्म के लिए राजकुमर राव, विक्की कौशल और अक्षय ओबेरॉय का नाम सामने आया था.
इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में खुद अनिल कपूर ने बताया कि वो ऐश्वर्या राय के साथ लीड रोल में नहीं हैं. ये कॉमेडियन फिल्म होगी.
बता दें कि फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि ऐश्वर्या एक मजेदार और काफी आकर्षक एक्ट्रेस हैं जो स्क्रीन पर अपनी एक अलग छाप छोड़ती हैं. इस फिल्म उनका रोल काफी अलग होगा जो आपने पिछली फिल्म में नहीं देखा होगा. इस फिल्म से अतुल मांजरेकर निर्देशन की शुरुआत करेंगे यह फिल्म डच फिल्म Everybody’s Famous का हिन्दी वर्जन है.