Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्वीटर पर शाहिद कपूर की नई प्रोफाइल पिक देखकर फैन्स भरने लगे आहें

ट्वीटर पर शाहिद कपूर की नई प्रोफाइल पिक देखकर फैन्स भरने लगे आहें

सोशल मीडिया पर सिलेब्रटिज को खूब लाइक और फोलो किया जाता हैं. सेलेब्स की हर गतिविधि पर फैंस की नजर रहती है. हाल में ही शाहिद कपूर ने अपनी सेक्सी तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर बनाया है जिसके बाद फैन्स के बीच ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
  • August 21, 2017 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सोशल मीडिया पर सिलेब्रटिज को खूब लाइक और फोलो किया जाता हैं. सेलेब्स की हर गतिविधि पर फैंस की नजर रहती है. हाल में ही शाहिद कपूर ने अपनी सेक्सी तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर बनाया है जिसके बाद फैन्स के बीच ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
 
शाहिद ने शर्टलेस फोटो लगाई है. जिसमें वो काफी हॉट लुक में दिख रहे हैं. इस फोटो के लगाते ही फैन्स ने इस फोटो को लाइक और कंमेट करने का ताता ही लगा गया.
 
 
शाहिद के द्वारा लगाई गई नई डीपी में शाहिद बिना शर्ट के आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं.फोटो पर शाहिद ने #newprofilepic का केप्शन लिखा है. ये फोटो ब्लैक शेड में हैं.  
 
 
बता दें आजकल शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में बिजी हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण होंगी. फिल्म के रिलीज़ में आई दिक्कतों और विवादों ने प्रॉजेक्ट को लेट कर दिया है. यह फिल्म इस साल 17 नवंबर को थिअटरों में आएगी.

Tags

Advertisement