Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म पायरेसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, बना रही है ये रणनीति

फिल्म पायरेसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, बना रही है ये रणनीति

फिल्मों के लीक होने की कई घटनाएं बॉलीवुड में हो चुकी हैं. मुंबई में जल्द ही फिल्मों के लीक होने से निपटने के लिए एंटी पायरेसी स्क्वॉड की मदद ली जाएगी. महाराष्ट्र साइबर सेल जल्द ही मुंबई में PIPCO नाम का पहला एंटी पायरेसी स्क्वॉड की पहल शुरू करने जा रही है.

Advertisement
  • August 21, 2017 1:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई. फिल्मों के लीक होने की कई घटनाएं बॉलीवुड में हो चुकी हैं. मुंबई में जल्द ही फिल्मों के लीक होने से निपटने के लिए एंटी पायरेसी स्क्वॉड की मदद ली जाएगी. महाराष्ट्र साइबर सेल जल्द ही मुंबई में PIPCO नाम का पहला एंटी पायरेसी स्क्वॉड की पहल शुरू करने जा रही है.
 
उड़ता पंजाब और माझी द माउंटेनमैन सहित कई फिल्‍मों के रिलीज होने से पहले ही ऐसी कई फिल्में लीक हो चुकी हैं, जिससे फिल्म मेकर्स को करोड़ो की चपत लगती है. इसी समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल एक ऐसी नई परियोजना ला रही है जिसमें एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो बॉलीवुड, हॉलीवुड और किसी भी कमर्शियल वीडियो की चोरी पर नजर रख सकेंगे.
 

 
महाराष्‍ट्र राज्‍य में देश का पहला एंटी पायरेसी स्क्वायड पिपको यानी लंदन के मेट्रोपोलिटन पुलिस के इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी क्राइम यूनिट की तरह काम करेगा. इसकी मदद से यहां की फिल्मों के चोरी पर नजर रख सकेंगे.
 
 
 
मीडिया के अनुसार पुलिस उपायुक्त बलसिंह राजपूत लंदन के PIPCO में तीन महीने का प्रशिक्षण पूरा करके आए हैं. जिसके बाद अब महाराष्ट्र साइबर सेल मोशन फिल्म एसोसिएशन की मदद लेकर इस मिशन को जल्द ही शुरू करने वाले हैं.
 
देखना ये होगा कि ये कदम देश की फिल्मों के लिए कितना मददगार साबित होगा. फिल्म जगत के बड़े डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने महाराष्ट्र सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें- 

Tags

Advertisement