नई दिल्ली: सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद पहलाज निहलानी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. पहलाज के मुताबिक उनके कार्यकाल के दौरान उनपर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘बजरंगी भाईजान’ को पास ना करने का दबाव बनाया जा रहा था. पहलाज ने एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू […]
नई दिल्ली: सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद पहलाज निहलानी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. पहलाज के मुताबिक उनके कार्यकाल के दौरान उनपर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘बजरंगी भाईजान’ को पास ना करने का दबाव बनाया जा रहा था. पहलाज ने एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर फिल्म जगत में हड़कंप मचा दिया है.
‘कालाकांडी’ पर पहलाज ने 73 बार कैंची क्या चलाई, डायरेक्टर को रिलीजिंग डेट ही आगे बढ़ानी पड़ गई
आपको बता दे की हाल ही में पहलाज निहलानी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरमैन पद से हटा कर गीतकार प्रसून जोशी को चेयरमैन बना दिया गया है, जिसके बाद निहलानी ने एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि फिल्म उड़ता पंजाब को रिलीज होने से रोकने के लिए उनपर पंजाब से भी काफी दबाव डाला जा रहा था.
हालांकि आपको याद दिला दे की उस समय पहलाज ने फिल्म की रिलीज पर रोक तो नहीं लगाई थी पर उसमे 89 कट्स करने का आदेश ज़रूर दिया था, जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट ने फिल्म को केवल एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दे दिया था.
अब ‘संस्कारी’ नहीं रहेगा सेंसर बोर्ड, पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी बने नए अध्यक्ष
पहलाज ने कहा की फिल्म बजरंगी भाईजान कि रिलीज़ से पहले भी अफवाह थी की फिल्म लव जिहाद पर आधारित है जिसके बाद उनपर सरकार की तरफ से फिल्म की रिलीज रोकने का प्रेशर डाला गया था ताकि देश का माहोल इस फिल्म की वजह से खराब न हो, लेकिन उन्होंने फिल्म के लेखक से फिल्म की कहानी सुनी थी और उन्हें जानकारी थी की फिल्म किसी भी विवादित मुद्दे पर आधारित नहीं है तो उन्होंने फिल्म को तुरंत पास कर दिया.
11 अगस्त 2017 के दिन पहलाज को बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को अध्यक्ष पद पर बैठा दिया गया, गौरतलब है कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के निर्माता पहलाज का यह बयान उनके पद से हटाए जाने के कुछ दिन बाद आया है.
सलमान खान ने शेयर किया ‘हनुमान दा दमदार’ का मोशन पोस्टर, खुद ‘बजरंगी भाईजान’ बने हनुमान