Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीरियल ‘महाकाली’ के दो लीड एक्टर्स की सड़क हादसे में मौत

सीरियल ‘महाकाली’ के दो लीड एक्टर्स की सड़क हादसे में मौत

कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी सीरियल 'महाकाली: अंत ही प्रारंभ है' के दो एक्टर्स की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों ही इस सीरियल में लीड रोल निभा रहे थे.

Advertisement
  • August 20, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी सीरियल ‘महाकाली: अंत ही प्रारंभ है’ के दो एक्टर्स की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों ही इस सीरियल में लीड रोल निभा रहे थे. 
 
38 वर्षीय गगन कांग इस सीरियल में देवराज इंद्र का रोल निभा रहे थे तो वहीं 30 साल के अरजित लवानिया नंदी का रोल निभा रहे थे. दोनों कलाकार उमरगांव में शूटिंग करने के बाद मुंबई लौट रहे थे.
 
दोनों जिस कार में बैठे थे वह काफी तेज स्पीड में थी. कार का एक्सीडेंट मुंबई-अहमदाबाद के पास पालघर में हुआ. दोनों की कार एक ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए. दोनों कलाकारों के साथ ही कार में एक स्पॉट ब्वॉय भी था. तीनों की ही मौके पर मौत हो गई.
 
कार की हालत इतनी खराब हो गई कि तीनों के शव को गैस कटर से काट कर निकाला गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक गगन कार को ड्राइव कर रहे थे. 

Tags

Advertisement