Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस Body Builder ने किडनैपर्स से बचाई युवती की जान, घटना का किया FB लाइव

इस Body Builder ने किडनैपर्स से बचाई युवती की जान, घटना का किया FB लाइव

हरियाणा के गुरुग्राम में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि जब एक शख्श ने दिलेरी दिखाते हुए पीछा किया तो वो युवती को गाड़ी से उतारकर भाग गए.

Advertisement
  • August 19, 2017 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि जब एक शख्श ने दिलेरी दिखाते हुए पीछा किया तो वो युवती को गाड़ी से उतारकर भाग गए. 
 
शहर के एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया ने इस घटना का एक फैसबुक लाइव भी किया है. बॉबी का कहना है कि उसने 6 किलोमीटर तक किडनैपरों की गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद आरोपी युवती को छोड़कर भाग गए हैं. 
 
बॉबी के फेसबुक लाइव के अनुसार वो पुलिसवालों को अपनी कार में बिठाकर अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रहा था, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने युवती को कार से नीचे उतारा और भाग गए. बॉबी ने लाइव में यह भी बताया है कि किडनैपर्स की कार का नंबर यूपी का था.
 

बॉबी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-9 स्थित बसई चौक के पास बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने गुरुवार रात को करीब 11 बजे एक युवती का अपहरण किया. इसके अलावा अपहरणकर्ताओं ने युवती के परिवारवालों से मारपीट भी की.
 

बता दें कि बॉबी कटारिया प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक फेडरेशन कनाडा के जनरल सेक्रेटरी हैं. बॉबी कटारिया अक्सर गुरुग्राम पुलिस के बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं और लोगों को बेटियों को बचाने का संदेश देते रहते हैं.

Tags

Advertisement