मुंबई: बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी इनदिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में सनी लियोनी बादशाहो फिल्म में इमरान हाशमी के साथ आइटम सॉन्ग करती हुई नजर आई थीं. अब सनी का और नया आइटम सॉन्ग रिलीज हुआ है.
जी हां संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ से सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ट्रिप्पी ट्रिप्पी … यह फिल्म का पहला गाना है.
इस गाने में सनी लियोनी एक बार में बेहद हॉट डांस करती हुई नजर आ रही है. वहीं इस गाने में एक्टर शरद केलकर भी नजर आ रहे हैं, जो कि यहां अपने दोस्तों के साथ शराब पीते हुए दिख रहे हैं. जहां शरद गाने में ट्रिप्पी ट्रिप्पी बोलते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सनी हिकी-हिकी बोलती हुई नजर आ रही हैं.
सनी लियोनी के इस आइटम सॉन्ग ट्रिप्पी ट्रिप्पी को नेहा कक्कड़, बेनी दयाल, ब्रिजेश शांडिल्य और बादशाह ने मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल प्रिया सरैया और बादशाह ने लिखे हैं.
सनी लियोनी के ट्रिप्पी ट्रिप्पी गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि संजय दत्त की इस फिल्म भूमि में शरद केलकर लीड नेगेटिव रोल की भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं ओमंग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिखने वाली हैं.