बधुवार को ग्रेंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ लैक्मे फैशन वीक में कई मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. इन सबके बीच पहले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने सबको अपनी ग्लैमर्स लुक्स का दिवाना बना दिया. दिशा पटानी रैंप वॉक के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखीं.
मुंबई. बधुवार को ग्रेंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ लैक्मे फैशन वीक में कई मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. इन सबके बीच पहले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने सबको अपनी ग्लैमर्स लुक्स का दिवाना बना दिया. दिशा पटानी रैंप वॉक के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखीं.
हाल में ही बॉलीवुड में ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी ने लैक्मे फैशन वीक में धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटूरने वाली दिशा फैशन वीक में भी अलग ही चमकीं.
— Disha Patani (@DishPatani) August 17, 2017
Walked for the legendary and one of the most talented designers @labelritukumar Ur so kind, humble & beautiful god bless you lots of love! pic.twitter.com/pnOJdBhHtH
— Disha Patani (@DishPatani) August 16, 2017