Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैयार हो जाइये संजय दत्त की ‘भूमि’ में सनी लियोनी का धांसू आइटम डांस ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ देखने के लिए

तैयार हो जाइये संजय दत्त की ‘भूमि’ में सनी लियोनी का धांसू आइटम डांस ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ देखने के लिए

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' वैसे ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और जब दर्शकों को ये पता चल जाए कि इस फिल्म में सनी लियोनी आयटम डांस पर थिरकतीं नजर आएंगी तो इसका चर्चा होना तो लाजमी है. जी हां, 'बादशाहो' में इमरान हाशमी के साथ 'पिया मोरे' करने के बाद सनी लियोनी अब फिर से सुर्खियां बटोरने को तैयार हैं.

Advertisement
  • August 17, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ वैसे ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और जब दर्शकों को ये पता चल जाए कि इस फिल्म में सनी लियोनी आयटम डांस पर थिरकतीं नजर आएंगी तो इसका चर्चा होना तो लाजमी है. जी हां, ‘बादशाहो’ में इमरान हाशमी के साथ ‘पिया मोरे’ करने के बाद सनी लियोनी अब फिर से सुर्खियां बटोरने को तैयार हैं. 
 
इस बार सनी लियोनी संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में आइटम डांस पर ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ करती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने इस गाने से जुड़ा सनी का लुक टि्वटर पर शेयर किया है.
 
कल यानी कि 18 अगस्त को सनी के इस ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ आइटम डांस पर से पर्दा उठ जाएगा. जी हां, कल ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ गाने को रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी फिल्म निदेशक ओमंग कुमार ने ट्वीट के जरिये दी है. 
भूमि फिल्म में सनी का आइटम डांस होने का मतलब है फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल होने वाला है. सनी का आइटम डांस का जो तस्वीर जारी किया गया है उसमें सनी लियोनी धांसू लुक में नजर आ रही हैं. सनी चारों तरफ से मेल एक्टर्स से घिरी नजर आ रही हैं. 
 
बता दें कि ओमंग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिखने वाली हैं.

Tags

Advertisement