Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटी पैदा करने से डरती हैं दिव्यांका त्रिपाठी, पीएम मोदी से की ये खास अपील…

बेटी पैदा करने से डरती हैं दिव्यांका त्रिपाठी, पीएम मोदी से की ये खास अपील…

छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका वैसे तो आएदिन चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार दिव्यांका ने कुछ ऐसा काम किया है जिसे लेकर वो अचानक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से एक खास अपील की है.

Advertisement
  • August 17, 2017 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका वैसे तो आएदिन चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार दिव्यांका ने कुछ ऐसा काम किया है जिसे लेकर वो अचानक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से एक खास अपील की है.
 
दिव्यांका त्रिपाठी मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी से कड़े कदम उठाने की गुजारिश की है. दिव्यांका ने इसे लेकर पीएम मोदी को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.
 
दिव्यांका ने अपने ट्वीट में लिखा है नरेंद्र मोदी सर, ऐसी सज़ा गढ़िए इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नजर से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए.
 
 
अपने अगले ट्वीट में दिव्यांका ने लिखा है प्रिय नरेंद्र मोदी जी,स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए. घूरे में जी सकते हैं.इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं.
 
दिव्यांका ने आगे लिखा है क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ. बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूँ बेटी पैदा करने से…क्या कहूँगी,क्यूँ उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?
 
इसके अलावा दिव्यांका ने अपने एक दिव्यांका ट्वीट में महिलाओं से गुजारिश करते हुए लिखा है कि वो किसी भी पार्टी को वोट करना बंद कर दें क्योंकि महिलाएं इस देश के लिए जरूरी नहीं हैं. लड़कियों के लिए यह जगह नहीं है.’

Tags

Advertisement