नई दिल्ली. फिल्म ‘ला ला लैंड’ से ऑस्कर जीतने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फोर्ब्स मैग्जीन में पहला स्थान मिला हैं. इस साल एमा स्टोन दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. एमा स्टोन ने 166 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस स्थान पर जगह बनाई है. वही दूसरे स्थान पर जेनिफर एनिस्टन हैं, लेकिन दो सालों से फोर्ब्स मैग्जीन में नंबर एक पर रहने वाली एक्ट्रेस जेनिफर लौरेंस तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं. एमा ने फिल्म ला ला लैंड के लिए ऑस्कर जीता था. इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 14 नॉमिनेशन मिले थे. एमा स्टोन को पूरी दुनिया में कई मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए भी जाना जाता हैं.
बता दें एमा स्टोन कई बार जेंडर इक्वेलिटी और मेल और फीमेल को एक जैसी फीस देने जैसे मुद्दें उठाती नजर आई हैं.