कैटरीना के साथ अबु धाबी में रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आए सलमान खान, तस्वीरें OUT
कैटरीना के साथ अबु धाबी में रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आए सलमान खान, तस्वीरें OUT
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान और कैटरीना की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं.
August 17, 2017 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान और कैटरीना की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं.
दरअसल, यह तस्वीर कैटरीना कैफ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना सलमान खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आई हैं.
हालांकि कैटरीना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सलमान खान का बैक नजर आ रहा है. इससे पहले दोनों की जोड़ी एक था टाइगर में भी नजर आई थी इसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें भी खूब चर्चा में थी. लेकिन अब पांच साल बाद फिर से दोनों की जोड़ी पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है.
कैटरीना इससे पहले भी सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, ये सभी तस्वीरें काफी मजेदार हैं, कई तस्वीरों में सलमान और कैटरीना मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म टाइगर जिंदा है शूटिंग इनदिनों अबु धाबी में चल रही है. सलमान खान और कैटरीना फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.