Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ समय में बदलाव, अब नहीं आएगा रात 8:30 बजे

सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ समय में बदलाव, अब नहीं आएगा रात 8:30 बजे

सोनी चैनल पर कुछ दिन पहले शुरू हुआ शो 'पहरेदार पिया की' को कई वजहों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब बात इतनी बढ़ गई है कि शो की टाइमिंग बदल दी गई हैं. ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो को निर्देश दिया है कि शो को रात 8:30 बजे प्रसारित नहीं होगा.

Advertisement
  • August 17, 2017 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सोनी चैनल पर कुछ दिन पहले शुरू हुआ शो ‘पहरेदार पिया की’ को कई वजहों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब बात इतनी बढ़ गई है कि शो की टाइमिंग बदल दी गई हैं. ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो को निर्देश दिया है कि शो को रात 8:30 बजे प्रसारित नहीं होगा.
 
सीरियल पहरेदार पिया की में 9 साल के बच्चे और 18 साल की लड़की की शादी दिखाये जाने की आलोचना हो रही है. इसी आलोचना के चलते BCCC ने निर्देश दिये है कि शो को रात 8:30 बजे नहीं बल्कि रात 10 बजे प्रसारित हो.
 
 
सीरियल को रात 10 बजे शिफ्ट करने की वजह ये है कि इस सीरियल को बच्चे न देख पाएं. क्योंकि सीरियल की कहानी के चलते बच्चों पर प्रभाव पड़ सकता है. BCCC ने कहा कि इस शो को दिखाने से पहले ये संदेश लिखने को कहा कि ‘यह सीरियल बाल-विवाह को बढ़ावा नहीं देता है’.
 
 
बता दें कि 19 साल की लड़की की शादी और एक बच्चे से हुई है. पिया का किरदार तेजस्वी प्रकाश निभा रही हैं जो इससे पहले स्वारागिनी में लीड रोल में नजर आई थीं.

Tags

Advertisement