2 करोड़ रुपये किराया नहीं चुकाने पर रजनीकांत की पत्नी का स्कूल बंद !

सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल को ताला लगा दिया गया है. इस स्कूल को बंद करने का कारण है कि रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने स्कूल का किराया नहीं दिया है. किराया लंबे समय से न देने की वजह से किराए की रकम 2 करोड़ रुपये हो गई. स्कूल की ऑनर ने किराया न दिए जाने की वजह से स्कूल को ताला लगा दिया है.

Advertisement
2 करोड़ रुपये किराया नहीं चुकाने पर रजनीकांत की पत्नी का स्कूल बंद !

Admin

  • August 17, 2017 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल को ताला लगा दिया गया है. इस स्कूल को बंद करने का कारण है कि रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने स्कूल का किराया नहीं दिया है. किराया लंबे समय से न देने की वजह से किराए की रकम 2 करोड़ रुपये हो गई. स्कूल की ऑनर ने किराया न दिए जाने की वजह से स्कूल को ताला लगा दिया है.
 
आश्रम मैट्रीकुलेशन स्कूल रजनीकांत की पत्नी यानि लता रजनीकांत के द्वारा चलाया जा रहा था. स्कूल के मकान मालिक का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने किराया नहीं दे रहा है और किराये की रकम 2 करोड़ रुपये हो गयी है. जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि किराया दो साल में बार बार अनुचित रूप से बढ़ाए जाने की वजह से वो किराया नहीं दे पाए. 
 
 
स्कूल के मेनेजमैंट डिपार्टमेंट का कहना है कि ‘मकान मालिक ने कानून को अपने हाथ में लिया है, उन लोगों ने बिना किसी जानकारी के स्कूल में ताला लगा दिया, मकान मालिक की वजह से स्कूल मेनेजमैंट, बच्चों और पेरेन्स को बहुत बुरा लगा है. स्कूल मेनेजमैंट ने बताया कि अब उन लोगों ने इस बिल्डिंग कहीं और शिफ्ट करेंगे. आश्रम मैट्रीकुलेशन स्कूल में 300 स्टुडेंट पढ़ते है. उन्होने फिलहाल बच्चों को एक अन्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया है.
 
 
स्कूल मेनेजमैंट ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि बिना बताए स्कूल को बंद करना सरासर गलत है, जिसके लिए वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. मकान मालिक ने उन्हें बेइज्जत ही नहीं बल्कि उनका उत्पीड़न भी किया है. किराए को अनुचित रूप से बढ़ाया जा रहा था, इसी वो किराया नहीं दे पा रहे थें.
 
बता दें यह पहली बार नहीं है कि स्कूल को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. पिछले साल दिसंबर में कर्मचारियों को सेलरी न देने के वजह से भी स्कूल को विरोध का सामना करना पड़ा था. 

Tags

Advertisement