Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कालाकांडी’ पर पहलाज ने 73 बार कैंची क्या चलाई, डायरेक्टर को रिलीजिंग डेट ही आगे बढ़ानी पड़ गई

‘कालाकांडी’ पर पहलाज ने 73 बार कैंची क्या चलाई, डायरेक्टर को रिलीजिंग डेट ही आगे बढ़ानी पड़ गई

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है. प्रेस रिलीज के मुताबिक यह फिल्म 8 सिंतबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

Advertisement
  • August 16, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘कालाकांडी’ की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है. प्रेस रिलीज के मुताबिक यह फिल्म 8 सिंतबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. 

खबरों की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(CBFC) ने इस फिल्म में एक नहीं बल्कि 73 कट लगाए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म प्रोड्यूसर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया ताकि सेंसर बोर्ड ने जो कट का फरमान मिला है उसको टैकल कर सकें, उसके खिलाफ अपील कर सकें. 

बता दें कि सेंसर बोर्ड के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी जाते-जाते सैफ अली खान की आने वाली फिल्म कालाकांडी के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. सेंसर बोर्ड ने कालाकांडी फिल्म पर एक नहीं, दो नहीं पूरे 73 कट लगाए हैं.
 
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में गंदी गालियां होने के कारण इतने अधिक कट लागने के निर्देश दिए हैं.सेंसर बोर्ड के सूत्रों की माने तो कालाकांडी में डेल्ही बेली जितनी गालियां हैं इसलिए इतने कट लगे हैं. बोर्ड ये नहीं चाहता कि यह फिल्म भी गाली-गलौच वाली फिल्मों की सूचि में शामिल हो जाए.
 
 
फिल्म रिव्यू के बाद सेंसर बोर्ड के डायरेक्टर रहे पहलाज निहलानी ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि अब मैं फिल्मों को सेंसर करने के लिए नहीं हूं इसलिए कालाकांडी के निर्माता खुशी से संशोधन समिति के पास जा सकते हैं और सभी कट को रिस्टोर करा सकते हैं. बोर्ड के सदस्य बहुत उदार हैं मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.
 
बता दें कि पिछले महीने ही कालाकांडी का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म को अक्षय वर्मा ने डायरेक्ट किया है. निर्देशक के रूप में अक्षय की पहली फिल्म है. इससे पहले अक्षय ‘देल्ही बेली’ फिल्म का स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.
 
 
बताया जा रहा है कि ये इस फिल्म की स्क्रिप्ट खास तौर पर सैफ अली खान को ध्यान में रखकर लिखा गया है.इस ‘कालाकांडी’ फिल्म में दीपक डोबरियाल, विजय रज, कुणाल रॉय कपूर, सोबिता धुलिपला, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, शेनाज ट्रेजुरिवाला, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर और नील भूपलम भी हैं.
 

Tags

Advertisement