Video: जन्माष्टमी पर अर्जुन रामपाल लेकर आए ‘आला रे आला गणेश’
Video: जन्माष्टमी पर अर्जुन रामपाल लेकर आए ‘आला रे आला गणेश’
मुंबई. अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म ‘डैडी’ का नया गाना ‘आला रे आला गणेश’ लांच हो गया है. फिल्म में अर्जुन और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल निभा रहे हैं. ऐश्वर्या राजेश बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के इस गाने को 15 अगस्त और जन्माष्टमी के दिन रिलीज किया गया. […]
August 16, 2017 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म ‘डैडी’ का नया गाना ‘आला रे आला गणेश’ लांच हो गया है. फिल्म में अर्जुन और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल निभा रहे हैं. ऐश्वर्या राजेश बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के इस गाने को 15 अगस्त और जन्माष्टमी के दिन रिलीज किया गया.
फिल्म का गाना ‘आला रे आला’ एक भक्ति सान्ग है. ये गाना गणेश चतुर्थी के उत्सव पर मनाया गया है. गाने को साजिद ने गाया है जबकि साजिद और वाजिद ने कंपोज किया है. लिरिक्स प्रशांत इंगोले और साजिद ने लिखे हैं. इस गाने मे मराठी लिरिक्स भी हैं.
आशिम आहलुवालिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म गैंगस्टर अरुण गवली के जीवन पर आधारित है. इससे पहले ‘मिस लवली’, ‘जॉन एंड जेन’ जैसी कामयाब फिल्में डॉयरेक्ट कर चुके हैं. आशिम आहलुवालिया को ‘मिस लवली’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.
बता दें कि अरुण गवली को उनके समर्थकों के बीच ‘डैडी’ के नाम से जाना जाता है. वह एक गैंगस्ट था, जो मुंबई के चिंचपोकली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके थे. इससे पहले भी गैंगस्टर अरुण गवली पर 2015 में मराठी फिल्म ‘दगडी चाल’ बन चुकी है.