मुंबई : यह तो हर कोई जानता है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को बहुत मानते हैं. यही वजह है कि दिलीप कुमार के हालचाल जानने के लिए शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे थे.
दोनों की मुलाकात की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. जिनमें शाहरुख, दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो एक साथ दिख रहे हैं.
दूसरी तस्वीरों में शाहरुख दिलीप कुमार का माथा चूमते दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें अपने आप में ही काफी कुछ कह जाती हैं. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि शाहरुख दिलीप कुमार को कितना मानते हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिलीप कुमार बीमार चल रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 में हुआ, इनका असली नाम यूसुफ़ ख़ान है. दिलीप कुमार का भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं. दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, त्रासद या दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ‘ट्रेजिडी किंग’ भी कहा जाता था.