Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र में जमकर मना दही हांडी महोत्सव, रणवीर और अर्जुन रामपाल ने लगाए जश्न में चार चांद

महाराष्ट्र में जमकर मना दही हांडी महोत्सव, रणवीर और अर्जुन रामपाल ने लगाए जश्न में चार चांद

जन्माष्टमी के उत्सव पर लोगों ने जमकर मस्ती की. इस मस्ती में राजनेता और स्टार्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दही हांडी समारोह में हिस्सा लिया. इस समारोह में कई फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की.

Advertisement
  • August 16, 2017 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. जन्माष्टमी के उत्सव पर लोगों ने जमकर मस्ती की. इस मस्ती में राजनेता और स्टार्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दही हांडी समारोह में हिस्सा लिया. इस समारोह में कई फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की.
 
सीएम फडणवीस ने घाटकोपर के जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचकर दही हांडी फोड़ी. उन्होंने कहा कि ये दही हांडी राज्य के विकास और सफलताओं की है. इसी महोत्सव में तमाम फिल्मी सितारे इकट्ठा हुए. अभिनेता जितेंद्र, अर्जुन रामपाल, रणवीर सिंह जैसे सुपर स्टार्स ने दही हांडी के जश्न में चार चांद लगा दिए.
 
देश की सबसे ऊंची दही हांडी फूटी
देश की सबसे ऊंची दही हांडी होने का दावा करने वाले राम कदम ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा. जिसे अंबिका सेवा मंडल नामक गोविन्दा की टोलियों ने फोड़ा. इस दही हांडी में राम कदम ने सबसे ज्यादा राशि आवंटित की.
 
 
इसी अंबिका सेवा मंडल नामक गोविन्दा की टोली ने तीन साल पहले भी राम कदम की दही हांडी को फोड़ा था. दही हांडी इन लोगों ने कुल 6 मानव श्रृंख्ला बनाकर ही तोड़ दी.
 
 
स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ ही दही हांडी का त्यौहार एक ही दिन होने से गोविंदा तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने अपने चेहरे पर तिरंगा और टैटू बनवा रखा था. साथ ही मटकी भी तिरंगे और अन्य राष्ट्रीय चिह्नों के रंग में रंगी नजर आई.
 

Tags

Advertisement