Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पॉपुलारिटी में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देने वाले गुरमीत राम रहीम मना रहे हैं अपना 50वां बर्थडे

पॉपुलारिटी में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देने वाले गुरमीत राम रहीम मना रहे हैं अपना 50वां बर्थडे

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा का लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इनकी फैन फॉलोइंग काफी जबर्दस्त है. आज ये 50वें यानी कि गोल्डन जुबली बर्थडे मना रहे हैं. हालांकि, उनके इस बर्थडे पर शाह सतनाम धाम में 'एमएसजी नौ बार नौ कार्निवल' (9 BAR 9 CARNIVAL MELA) का आयोजन किया गया है.

Advertisement
  • August 15, 2017 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा का लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इनकी फैन फॉलोइंग काफी जबर्दस्त है. आज ये 50वें यानी कि गोल्डन जुबली बर्थडे मना रहे हैं. हालांकि, उनके इस बर्थडे पर शाह सतनाम धाम में ‘एमएसजी नौ बार नौ कार्निवल’ (9 BAR 9 CARNIVAL MELA) का आयोजन किया गया है. 
 
अपने बर्थ डे पर गुरमीत राम रहीम ने खुद इस मेले का उद्घाटन किया. खास बात ये है कि सप्ताह भर चलने वाला ये मेला करीब दस एकड़ में फैला हुआ है. इस मेले में उद्घाटन के दिन ही लोगों का हुजूम देखने को मिला. इस मेले में भारत की लुप्त होती मेले की विरासत के साथ साथ लघु भारत को भी देखा जा सकता है.
 
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा बीते कुछ समय में जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में उभरे हैं, उससे वो अकेले इंडस्ट्री में टक्कर देते हैं. वो सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूर और बहुत कुछ हैं. इनकी फिल्में जब भी आती हैं तो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगती हैं. 
 
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. ऐसा भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है. इनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. इनके एक कार्यक्रम में एक साथ 150,009 दिये जलाए गए थे. 
 
इन्होंने अब तक ‘एमएसजी: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी 2: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी: द वॉरियर लायन हार्ट’, ‘हिंद का नापाक को जवाब- एमएसजी लायन हार्ट 2’, ‘जट्टू इंजीनियर’ जैसी फिल्में की हैं. ये फिल्में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Tags

Advertisement