Categories: मनोरंजन

स्वतंत्रता दिवस पर जब तक इन फिल्मों को न देख लो ऐसा लगता है जैसे आजादी का जश्न अधूरा ही रह गया

नई दिल्ली. आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. गली-नुक्कड़ से लेकर चौक-चौराहे तक तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. आज का दिन छुट्टियों का दिन भी है. इसलिए आज परिवार के साथ घर में बैठकर फिल्में देखना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. मगर आज सच में स्वतंत्रता दिवस का फील घर बैठे लेना चाहते हैं तो कुछ ऐसी फिल्में देखनी पड़ेंगी, जिसे देखते ही आपके अंदर का देशभक्त जाग जाए.
याद कीजिए वो बचपन के दिन, जब स्कूल से आकर जब आप घर में टीवी के सामने बैठकर दूरदर्शन पर कैसे देशभक्ति फिल्में देखा करते थें. उन फिल्मों को देखकर उस वक्त ऐसा लगता था कि सच में कुछ देशभक्ति फिल्में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस के लिए ही बनी होती हैं.
इसलिए आज अगर फ्री हैं और अपने आप को इंटरटेन करना चाहते हैं तो ये कुछ देशभक्ति फिल्में आपके लिए एक बेहतर विकल्प हैं. सच कहूं तो ये फिल्में आपके दिलों को तार को झकझोर देंगी और आपके भीतर का देशभक्त दोबारा जाग जाएगा.
क्रांति (1981)
इस फिल्म की याद हमारे बचपन से जुड़ी हुई हैं. दिलीप कुमार, राज कुमार, हमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा सरीखे कलाकारों से सजी ये फिल्म आज अंग्रेजों की उस सच्चाई को बयां करती हैं, जिसे देखकर ही हमारी रूह कांप उठती हैं.
बॉर्डर (1997)
कारगिल युद्ध पर बनी ये फिल्म बॉर्डर काफी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सरीखे कलाकारों ने फिल्म में न सिर्फ जान डाल दी, बल्कि देशभक्ति का ऐसा इनपुट दिया है कि इस फिल्म को देखकर हमारे अंदर का देशभक्त भी जाग उठता है.
रोजा (1992)
रोजा काफी शानदार मूवी साबित हुई है. नब्बे के दशक में मणिरत्नम की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में एक सीक्रेट मिशन पर गये हीरो को आतंकवादी जम्मू-कश्मीर से किडनैप कर लेते हैं और उसकी पत्नी उसे ढूंढती रहती है.
सरफरोश (1999)
आमिर खान की सरफरोश फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है.  फिल्म का विषय भी एक बहादुर भारतीय पुलिस अफसर और सीमा-घुसपैठ के गुप्त अभियान पर केंद्रित है. ये फिल्म आतंकवादी और देश के गद्दारों के ऊपर आधारित है. इस फिल्म का गाना काफी फेमस है.
लक्ष्य (2004)
लक्ष्य फिल्म में ऋतिक रोशन ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है.इसके अभिनेता रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी है. रितिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) की भूमिका में है, जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत हासिल करते हैं.. यह 1999 के कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है.
हिंदुस्तान की कसम (1999)
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में सेना के त्याग को दिखाया गया है.
लगान (2001)
लगान 2001 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत के समय लगान प्रथा को दिखाने की कोशिश की गई है. आमीर ख़ान इसके सहनिर्माता होने के अलावा मुख्य अभिनेता भी हैं.
कर्मा (1986)
कर्मा फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म है. इस फिल्म ने देशभक्ति के मतलब को बताया है. इस फिल्म में ये बताया गया है कि इस देश का मुजरिम भी देशभक्त होता है.

एयरलिफ्ट (2016)
एयरलिफ्ट भारतीय हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है. इस फिल्म में इराक और कुवैत में फंसे भारतीयों के ऊपर दिखाया गया है. साथ ही यह फ़िल्म एक सच्ची घटना इराक – कुवैत की लड़ाई पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं.
admin

Recent Posts

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

10 minutes ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

20 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

26 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

33 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

46 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

1 hour ago