Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: इस हॉलीवुड स्टार के साथ प्रियंका चोपड़ा ने किया ऐसा डांस कि वहां मौजूद लोग भी रह गए अवाक

VIDEO: इस हॉलीवुड स्टार के साथ प्रियंका चोपड़ा ने किया ऐसा डांस कि वहां मौजूद लोग भी रह गए अवाक

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा के फैन क्लब ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका, हॉलीवुड स्टार जेमी फॉक्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. जेमी फॉक्स अमेरिकन स्टार, सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिशियन, प्रोड्यूसर के साथ कॉमेडियन भी है.

Advertisement
  • August 14, 2017 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयार्क: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा के फैन क्लब ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका, हॉलीवुड स्टार जैमी फॉक्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. जेमी फॉक्स अमेरिकन स्टार, सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिशियन, प्रोड्यूसर के साथ कॉमेडियन भी है.

जेमी स्टेज पर पर परफॉर्म कर रहे थे तभी उन्होंने प्रियंका को इन्वाइट किया और प्रियंका के आते ही स्टेज पर दोनों स्टार ने चार चांद लगा दिया. बता दें कि अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic से समय निकालकर प्रियंका चोपड़ा ने खुद को कुछ समय दिया है. 

एक्ट्रेस ने एक पार्टी में शिरकत की और हॉलीवुड स्टार जैमी फॉक्स के साथ डांस किया. जैमी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने प्रियंका को स्टेज पर बुलाया और उसके बाद वहां की एनर्जी दोगुनी हो गई. प्रियंका जिस तरह से स्टेज पर डांस कर रही हैं उससे वो किसी को भी अपने पैरों में गिरने के लिए मजबूर कर सकती हैं. दरअसल पीसी एक फंड रेज करने वाले कार्यक्रम में पहुंची थी. जिसमें रॉबर्ट डाउनी और एलिसिया कीज भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

कॉलेज से लेकर ऑफिस तक प्रियंका का गाना ‘यंग ऐंड फ्री’ सुनते ही आप भी हो जाएंगे रोमांचित

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic की शूटिंग खत्म की है.जिसमें उनके साथ रीबेल विल्सन, एडम डिवाइन और लायम हेम्सवोर्थ नजर आएंगे. चोपड़ा के को-स्टार एंडी बोवाइन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- प्रियंका चोपड़ा के लिए रैप हो गया.
 
 
हम कई मायनों में एक दूसरे से अलग हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास एक ही तरह के होंठ हैं. एंडी के कमेंट के बाद प्रियंका ने कहा- लोल (लॉट्स ऑफ लाफ) धन्यवाद एंडी बोवीन और हां हमारी समानताओं के लिए बहुत कुछ कहना है. बहुत मजा आया. दुनिया को इस फिल्म के दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती. आप सभी को दोबारा देखने की प्रतीक्षा रहेगी.

Tags

Advertisement