Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का पोस्टर रिलीज, पोखरण परीक्षण पर आधारित है कहानी

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का पोस्टर रिलीज, पोखरण परीक्षण पर आधारित है कहानी

एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का नाम 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' है. जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि फिल्म पोखरण के परमाणु परीक्षण पर आधारित होगी.

Advertisement
  • August 14, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई- एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का नाम ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ है. जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि फिल्म पोखरण के परमाणु परीक्षण पर आधारित होगी. 
 
फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी लीड रोल में  होंगे. ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की अधिकांश शूटिंग दिल्ली, जैसलमेर और पोखरण में हो रही है. अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है.
 
 
बता दें कि फिल्म 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण पर आधारित है. इस फिल्म के पोस्टर को जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डॉयरेक्ट किया है. फिल्म के पहले पोस्टर में जॉन नजर आ रहे हैं और उनके पीछे आर्मी के टैंक, गाड़िया और सेनाकर्मी दिखाई दे रहे हैं.
 
गौरतलब है कि भारत का पोखरण पहला परमाणु परीक्षण था. ये भारत के लिए खास उपलब्धि थी, जिसके बाद भारत यूनाइटेड स्टेट, सोवियत संघ, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के बाद दुनिया का छठां ऐसा देश बन गया था जिसने न्यूक्लियर बॉम्ब का कामयाब टेस्ट किया था.

Tags

Advertisement