जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन के ‘नटखट नंदलाला’ को नहीं देखा तो क्या देखा

बड़े पर्दे के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से अपने दो साल के बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisement
जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन के ‘नटखट नंदलाला’ को नहीं देखा तो क्या देखा

Admin

  • August 14, 2017 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बड़े पर्दे के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से अपने दो साल के बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. स्कूल में मनाए जाने वाले एक कार्यक्रम में उनका छोटा सा नटखट नंदलाला, बाल गोपाल की भूमिका अदा कर रहा था.
 
कार्यक्रम में अपने बेटे को देख नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने न केवल फोटो शेयर की बल्कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे बेटे को नटखट नंदलाला की भूमिका निभाने का मौका दिया.  
 
 
इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बेटा लड्डू गोपाल की वेशभूषा पहने बांसुरी बजाने की कोशिश कर रहा है. इस ट्वीट को 5371 लोगों ने री-ट्वीट किया है. बता दें कि कल जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. एक ओर जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस ट्वीट को काफी पंसद किया जा रहा है तो वहीं कई गैरमुस्लिम यूजर्स ने उन्हें डराना शुरू करते हुए लिखा कि अब फतवा झेलने के लिए तैयार हो जाओ.
 

Tags

Advertisement