मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.
मम्मी-पापा के साथ पहले इंटरनेश्नल वेकेशन पर गए पटौदी खानदान के नन्हे नवाब का पहला फोटो सामने आया है. नेटयूजर्स के बीच ये फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में तैमूर पापा की गोद में नजर आ रहे हैं हालांकि करीना इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं.
बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड्स में शामिल तैमूर अली खान पटौदी अपनी मां करीना कपूर और पिता सैफ अली खान के साथ लंबी छुट्टियां बिताकर मुंबई लौट आए हैं. शनिवार रात इन तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान तैमूर पिता सैफ की गोद में बैठे हुए थे. येलो-ब्लू टीशर्ट और जीन्स पहले तैमूर बेहद क्यूट लग रहे थे.
पिछले महीने सैफ अली खान, करीना कपूर बेटे तैमूर के जन्म के लगभग 7 महीने बाद उन्हें पहले फॉरेन ट्रिप पर ले गए थे. करीना-सैफ अपनी पसंदीदा जगह स्विट्जरलैंड पर वेकेशन मनाने निकले थे. इसी वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें तैमूर काफी क्यूट नजर आए. जहां एक फोटो में सैफ, तैमूर को किस करते दिखे, वहीं दूसरी फोटो में तैमूर मम्मी-पापा के साथ घूमते नजर आए.
बता दें कि 2012 में शादी के बंधन में बंधे सैफ और करीना के बेटे तैमूर का जन्म पिछले साल 20 दिसंबर को हुआ था. करीना और सैफ अपने बेटे के साथ 25 जुलाई को मुंबई से रवाना हुए थे. यह जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर तैमूर के साथ नजर आई थी.
बता दें कि आखिरी बार फिल्म की एंड का (2016) में नजर आईं करीना कपूर इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोड्यूसर रिया कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम रोल में दिखाई देंगी.