Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: फॉरेन ट्रिप से लौटे करीना एंड फैमिली, तैमूर ने एक बार फिर से सबका दिल चुरा लिया

PHOTOS: फॉरेन ट्रिप से लौटे करीना एंड फैमिली, तैमूर ने एक बार फिर से सबका दिल चुरा लिया

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
  • August 13, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.
 
मम्मी-पापा के साथ पहले इंटरनेश्नल वेकेशन पर गए पटौदी खानदान के नन्हे नवाब का पहला फोटो सामने आया है. नेटयूजर्स के बीच ये फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में तैमूर पापा की गोद में नजर आ रहे हैं हालांकि करीना इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं.
 
बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड्स में शामिल तैमूर अली खान पटौदी अपनी मां करीना कपूर और पिता सैफ अली खान के साथ लंबी छुट्टियां बिताकर मुंबई लौट आए हैं. शनिवार रात इन तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान तैमूर पिता सैफ की गोद में बैठे हुए थे. येलो-ब्लू टीशर्ट और जीन्स पहले तैमूर बेहद क्यूट लग रहे थे. 
 
 
 
Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, saif kareena taimur vacation, saif kareena taimur photos
पिछले महीने सैफ अली खान, करीना कपूर बेटे तैमूर के जन्म के लगभग 7 महीने बाद उन्हें पहले फॉरेन ट्रिप पर ले गए थे. करीना-सैफ अपनी पसंदीदा जगह स्विट्जरलैंड पर वेकेशन मनाने निकले थे. इसी वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें तैमूर काफी क्यूट नजर आए. जहां एक फोटो में सैफ, तैमूर को किस करते दिखे, वहीं दूसरी फोटो में तैमूर मम्मी-पापा के साथ घूमते नजर आए.
Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, saif kareena taimur vacation, saif kareena taimur photos
 
बता दें कि 2012 में शादी के बंधन में बंधे सैफ और करीना के बेटे तैमूर का जन्‍म पिछले साल 20 दिसंबर को हुआ था. करीना और सैफ अपने बेटे के साथ 25 जुलाई को मुंबई से रवाना हुए थे. यह जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर तैमूर के साथ नजर आई थी. 
 
saif kareena taimut switzerland, kareena switzeland photos, taimur ali khan photos, taimur images
 
 
बता दें कि आखिरी बार फिल्म की एंड का (2016) में नजर आईं करीना कपूर इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोड्यूसर रिया कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम रोल में दिखाई देंगी.

Tags

Advertisement